हरिद्वार। गौकशी टीम को मुखबिर से लखनौता चौक के पास ग्राम कुमराड़ी निवासी शहजाद पुत्र अनीश मान पुत्र रईस द्वारा ग्राम कुमराड़ी से कोटवाल आलमपुर निवासी सादा उर्फ शब्बीर पुत्र शहजाद के घर से गौमांस लेकर जाने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस टीम ग्राम कोटवाल आलमपुर की ओर दौड़ी। इसी दौरान ग्राम सढोली की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक कट्टा लाते हुए दिखाई दिए, जिसका पीछा किया गया, तो उक्त दोनों व्यक्ति शहजाद पुत्र अनीस व मान पुत्र रईस निवासी ग्राम कुमराड़ी, कोटवाल आलमपुर में सादा उर्फ शब्बीर पुत्र शहजाद के घर के सामने मोटरसाइकिल और कट्टा छोड़कर गांव की गलियों का सहारा लेकर फरार हो गए। मौके से लगभग 50 किलोग्राम मांस व मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद हुई। फरार आरोपितों के विरुद्ध थाना झबरेडा में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकुद्मा दर्ज कर लिया गया है। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।


