अपनी ही पार्टी के नगर पालिका चेयरमैन को बताया बसपा विधायक ने बताया लुटेरा व चोर!

हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी में अंदरूनी कलह रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां एक ओर बसपा के दोनों विधयाकों ने तीन दिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी पर पंचायत चुनाव को लेकर आरोप लगाए थे। वहीं, अब मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने अपनी ही पार्टी के नगर पालिका के चेयरमैन दिलशाद अहमद और उनके प्रतिनिधि डॉ शमशाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

विधायक सरवत करीम अंसारी ने कहा कि उन्होंने नगर पालिका में भारी भ्रष्टाचार मचा रखा है। उसी भ्रष्टाचार के चलते उन्होंने काफी सम्पत्ति भी अर्जित कर ली है। यहां तक कि विधायक ने चेयरमैन को चोर तक बता डाला।


मंगलौर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ शमशाद ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं कि विधायक किस बात पर नाराज हुए हैं। वो जो भी घोटालों के आरोप वह लगा रहे हैं, उनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। शायद विधायक जी किसी के बहकावे में आकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा जितनी सम्पत्ति उनके पास पहले थी, उतनी ही आज भी है।


बता दें कि हरिद्वार पंचायत चुनाव परिणाम के बाद बसपा में खींचतान शुरू हो गई है। लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद और मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी ने पार्टी संगठन पर अनदेखी का आरोप लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *