बस हादसे व एवलांच में मृतकों को अखाड़ा परिषद ने दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार। बीते रोज मंगलवार को बारातियों से भरी एक बस नयार नदी में गिर जाने व उत्तरकाशी के द्रोपदी के डांडा में आए एवलांच में पर्वतारोहियों के मारे जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने घटनाआंें पर दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


बता दें कि जहरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव बारात जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 46 बाराती सवार थे। हादसे के बाद बस में सवार कुछ लोग किसी तरह सड़क तक पहुंचे और मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने 25 शवों को निकाला है। 21 लोगों को बचा लिया गया है।


वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी के द्रोपदी का डांडा क्षेत्र में गए 28 पर्वतारोही एंवलाच आने से लापता हो गए थे। जिनमें से 14 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष की तलाश की जा रही है। इन दोनों घटनाओं पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने गहरा दुःख जताते हुए मृतात्ओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा मृतकों के परिजनों को इस असहय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।


श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में दशहरा पर्व पर शस्त्र पूजन करने के पशचात उपस्थित संतों ने श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज के सानिध्य में दो मिनट का मौन रखकर हादासों मंे मारे गए लोगों को श्रद्धाुजलि अर्पित करते हुए आत्मशांति की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *