उत्तराखंड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी को वीडियो के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। वीडियो में लोक गायिका के साथ अभद्रता भी की गई है। इस संबंध में लोक गायिका हेमा नेगी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हेमा नेगी करासी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फेसबुक आईडी के एडमिन लाबू रावत हैं। फेसबुक पर ऑनलाइन आकर उनको धमकियां दी गई हैं। उनके जागर शैली के गीत को लेकर सवाल उठाए हैं। आरोपी ने कहा है कि हेमा नेगी ने पारंपरिक शब्दों का प्रयोग किया है। इस पर हेमा नेगी ने जवाब दिया कि जो भी शब्द लिए हैं, अगर उनको कोई आपत्ति है तो उसे साबित करें कि उन्होंने कुछ गलत किया है।
हेमा नेगी ने पांच दिन पहले जोगीवाला चौकी में तहरीर दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद उन्होंने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई है। हेमा नेगी ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी है कि वो उन्हें श्रीनगर से ऊपर नहीं आने देगा। उनको धमकी के बाद उनकी जान को खतरा बना हुआ है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। फेसबुक की डिटेल ले ली गई है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जारी है।


