वैक्सीनेशनः डा. नरेश चैधरी के सेवा कार्य की प्रशंसा कर रहे लोग

हरिद्वार। वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल डा. नरेश चैधरी द्वारा चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में विशेष सुविधा दी जा रही है। जिसके लिए लोग उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं।
रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी के संजोजन में जनपद में कोविड-19 वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, वरिष्ठ नागरिक एवं जिनको प्रथम वैक्सीन डोज लग चुकी है उनके लिये द्वितीय डोज वैक्सीन लगाने का अभियान ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर चल रहा है। जिसमंे रोजाना कोविड-19 वैक्सीन कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा. नरेश चैधरी के नेतृत्व में रेडक्रास की टीम सक्रीय रूप से सहयोग कर रही है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन सेन्टर पर रोजाना लगभग 200 से 250 के बीच में लाभार्थियों वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसमें रोजाना चलने फिरने में असमर्थ लाभार्थियों को उनके परिवार के सदस्य वैक्सीन लगवाने के लिये वैक्सीन सेन्टर पर लेकर आ रहे हैं। उनके लिये रेडक्रास सचिव डा. नरेश चैधरी द्वारा लाभार्थियों का पंजीकरण एवं सत्यापन उपरान्त गाडी में ही बैठे हुए रेडक्रास स्वयं सेवकों की सहायता से वैक्सीन लगवायी जा रही है। डा. नरेश चैधरी ने ऋषिकुल सेन्टर पर यह व्यवस्था भी की है कि जिन लाभार्थियों के पास आने जाने की व्यवस्था नहीं है और वह चलने फिरने में भी असमर्थ हंै उनके लिये डा. नरेश चैधरी ने अपनी गाडी से ही वैक्सीन संेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के उपरान्त उन्हें घर छोड़ने तक की व्यवस्था की है। जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। वैक्सीनेशन संेन्टर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचबी शाक्य ने वैक्सीनेशन सेंन्टर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों के कार्याें की सराहना करते हुए हौंसला अफजाई की। डा. शाक्य ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के लिये सेंन्टर नोडल अधिकारी डा. नेरश चैधरी विशेष सराहना करते हुए कहा कि प्रथम दिन से ही जबसे जनपद हरिद्वार में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हुआ है तब से लेकर आज तक डा. नरेश चैधरी और उनकी रेडक्रास टीम द्वारा वैक्सीनेशन कार्य में बढ चढकर सहयोग किया जा रहा है। वैक्सीनेशन संेटर पर रेडक्रास स्वयं सेवकों में विकास देशवाल, डा. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, संतोष, अनिल सिंह नेगी, मोनिका, सलोनी, शैलजा, ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *