उत्तराखंड में मानसून जाते-जाते लोगों पर आफत बनकर टूट रहा है। जिले में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जनपद के चिन्यालीसौड़ तहसील के न्यू खालसी गांव में रुस्तम सिंह के मकान के ऊपर पत्थर और मलबा गिरने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया। घर में सो रहे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण अल सुबह करीब 3.30 बजे ग्राम नई खालसी में एक आवासीय मकान के ऊपर एक बड़ा पत्थर गिर गया। पत्थर गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। जब यह घटना हुई तो घर में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग महिला सो रहे थे। पत्थर गिरने से ये लोग घायल हो गए।ं ग्रामीणों ने मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। मकान क्षतिग्रस्त होने से मकान के अंदर का सारा सामान मलबे में दब गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
बता दें कि उत्तराखंड में मानसून अपनी विदाई पर है, लेकिन जाते-जाते खूब बरस रहा है। बीती रोज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग की मानें तो आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है। जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।


