ऋषिकेश/हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड को लेकर आज शनिवार सुबह तीन बड़े अपडेट सामने आए। जिसमे सबसे बड़ा अपडेट के रूप में अंकिता के शव का मिलना। एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार सुबह अंकिता भंडारी का शव चीला पावर हाऊस से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अंकिता की हत्या कर शव को नहर मेे फेंके जाने की भी पुष्टि हो गई। इसके अलावा हत्याकांड से जुड़ी परत दर परत उखाड़ने के लिए जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया।
पिछले 7 दिनों से लापता अंकिता भंडारी के शव को आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हाऊस से बरामद कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि अंकिता की हत्या के आरोप मेे रिजॉर्ट के मालिक सहित तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं अब अंकिता हत्याकांड मेे आगे की जांच के लिए धामी सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए है।
वहीं अंकिता की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक रेणुका देवी के नेतृत्व मेे टीम पूरे मामले की जांच करेगी। वहीं बीती शुक्रवार देर रात आरोपी के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही भी की गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बुल्डोजर की कार्यवाही हुई उस वक़्त स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट बिस्ट भी मौके पर मौजूद थीं।
आपको बता दे कि अंकिता की हत्या कि बात सामने आने के बाद से ही लोगो मेे भारी रोष देखने को मिल रहा है। इसी गन और गुस्से को देखते हुए प्रदेश की धामी सरकार ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है। एक ट्वीट के जरिए सीएम धामी ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।


