रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

हरिद्वार। जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग अकोढा खुर्द और कुड़ी नेतवाला गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अंकित पुत्र जोगेंद्र के रूप में हुई है, जो कोतवाली क्षेत्र के ही अकोढा खुर्द गांव का निवासी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।


घटना की जानकारी तब पता चला जब सुबह कंट्रोल रूम पर किसी ने पुलिस को फोन कर लक्सर मुरादाबाद रेलमार्ग अकोढा खुर्द और कुड़ी नेतवाला गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अंकित पुत्र जोगेंद्र के रूप में हुई है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही अकोढा खुर्द गांव का निवासी है।


लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक युवक परिजनों की डांट से नाराज था और बीती रात नाराज होकर कहीं चला गया था। फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले को आत्महत्या के रूप से देख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *