भर्ती घोटाला, अपराधियों को होकर रहेगी सजाः त्रिवेन्द्र

हरिद्वार। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले को लेकर कहा कि उत्तराखंड में माफिया तंत्र सम्मिलित हुआ है। उसने राज्य के युवाओं के लिए गलत काम किया है। इसलिए जहां उनकी जगह है, उन्हें वहां पहुंचने का काम राज्य सरकार कर रही है।


बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लक्सर स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई थी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ किया कि उत्तराखंड भर्ती घोटाले के दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य के युवाओं को ठगने के लिए जिन लोगों ने भर्ती घोटाला करके गलत काम किया है, उन्हें उनकी जगह पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में हर अपराध की सजा है और यह सजा अपराधियों को होकर रहेगी। भर्ती घोटाले की जांच कर रही कमेटी की जब रिपोर्ट आएगी, तब राज्य सरकार उस पर भी फैसला लेगी। गौरतलब है कि भर्ती घोटाला सामने आने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार सवाल उठा रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कह रहे हैं। आपको बताते चलें कि विधानसभा में हुई मनमानी भर्तियों की जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को सौंपी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *