हरिद्वार। गौ तस्करी के शक में एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया। पीडि़त युवक ने ज्वालापुर कोतवाली में 6-7 लोगो पर मारपीट करने का आरोप लगते हुए तहरीर दी है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक देहरादून निवासी युवक कुश यादव पुत्र श्री भामेश्वर यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने वाहन छोटा हाथी से दो गाय व एक बछडा लेकर ग्राम खेडली, बहादराबाद की ओर जा रहा था। तभी सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास अमित मुल्तानी आदि 6-7 लोगों ने वाहन रोककर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमे उसे काफी चोटें आयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।


