मंत्री के ड्राइवर की कार में मिली लाश, हत्या का आरोप

मंत्री के ड्राइवर की कार में लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक यूपी के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव का ड्राइवर था और कल से अपने घर नहीं पहुंचा था। फिलहाल गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। राजेश के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।


जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बछरावां रायबरेली के रहने वाले राजेश दिवेदी उम्र 45 वर्ष की गौतम्पल्ली थाना अन्तर्गत दिलकुशा कालोनी क्रॉसिंग के पास गाड़ी में मृत पाये गये। राजेश पेशे से ड्राइवर थे और ट्रेवल एजेंसी में गाड़ी चलाते हैं। राजेश के बेटे सुधांशु ने बताया कि उनके पिता योगी सरकार में मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के ड्राइवर थे और पिछ्ले एक महीने से उन्हीं के साथ चल रहे थे। मौजूदा समय वो लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में रहते थे। बताया कि बुधवार शाम को राजेश को किसी का फोन आया था और उन्हें किसी लोकेशन पर बुलाया गया था। उसके बाद से ही राजेश का फोन बंद आ रहा था।

राजेश की जिस गाड़ी में लाश मिली है, वो बीते दो दिन से ही चला रहे थे। जिस वक्त गाड़ी में लाश मिली, तब गाड़ी का अगला टायर पंचर था। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने गाड़ी में फिंगर प्रिंट के सैम्पल लिये हैं। गौतमपल्ली इंस्पेक्टर शिव चरन लाल के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। राजेश के परिजनों ने हत्या होने का शक जाहिर करते हुये तहरीर दी है। जांच की जा रही है। वहीं, मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *