हरिद्वार। एक चोर को पकड़ने के लिए एक महिला ट्रैफिक पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुल से छलांग लगा दी। हालांकि, इस चोर के अन्य 6 साथी भागने में कामयाब रहे.लेकिन चोर को पकड़ लिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में तैनात महिला ट्रैफिक पुलिस बबली रानी की ड्यूटी वीआईपी घाट के पास हाईवे पर थी। दोपहर एक व्यक्ति दौड़ता हुआ पुलिसकर्मी बबली के पास आया और उसने कहा सामने जा रहे 7 युवकों ने उसका फोन निकाल लिया है। बबली ने उन लोगों को आवाज लगाई तो सभी ने पुल से नीचे छलांग लगा दी। यह देख महिला पुलिसकर्मी ने भी पुल से नीचे छलांग लगा दी और उनमें से एक आरोपी को धर दबोचा।
महिला पुलिसकर्मी की सूचना पर रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से मोबाइल बरामद कर लिया गया है व उसके अन्य फरार साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।


