कांग्रेस व बसपा को चुनाव से पहले झटकाः सैंकड़ों ने थामा भाजपा का दामन

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हरिद्वार के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सैकड़ांे की संख्या में उपस्थित कांग्रेस व बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि हमारी सरकार देश के गरीबों को समर्पित है। देश के मान सम्मान के लिए हमारी मां बहनों को समर्पित है। चाहे गांव हो, गरीबों हो, किसानों हो, दलितों हो, पीडि़तों हो, शोषित हो, वंचित हो यह सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर दिन-रात कार्य कर रही है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों के द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों को देखते हुए प्रभावित होकर आज जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है वह दिन दूर नहीं जब इस देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।

उन्होंने कहाकि 2014 के बाद जिस प्रकार इस देश में दलित समाज के उत्थान के लिए जितने ऐतिहासिक कार्य हुए हैं वह पिछले 50 वर्षों में भी नहीं हुए हैं। इस समाज का उपयोग कांग्रेस और बसपा ने केवल वोट बैंक के रूप में ही किया है। लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए देश की माताओं बहनों की चिंता करते हुए शौचालय जैसी आवश्यकता को इंगित करते हुए यह संदेश दिया की प्रधानमंत्री विकास की दौड़ में पीछे छूट गए व्यक्ति की भी चिंता करता है। डा. निशंक ने सभी से आवाहन करते हुए कहाकि जनपद हरिद्वार में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करें तथा अधिक से अधिक जिला पंचायत सीटें जीताकर भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाकर विजयी बनाएं।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत स्तरीय चुनाव में जी जान से जुट जाने को कहा।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सुशील पेगोवाल प्रदेश अध्यक्ष, अरुण चौहान प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस, ब्रह्मपाल कश्यप, राजेंद्र भंवर प्रदेश संयोजक, डॉ सावन जयंत ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की प्रदीप कुमार, ग्रामीण जिला अध्यक्ष पूर्व प्रधान अमरीश बाल्मीकि, सोनू, रणविजय, धीरेंद्र, जोगेंद्र, पप्पू, राजेश प्रजापति, संजय ब्लॉक अध्यक्ष भगवानपुर ,राजपाल, गोल्डी, बिजेंद्र प्रधान, किशनपुर नाथीराम, प्रधान अलावलपुर सत्यपाल ,सुंदरलाल, ऋषिपाल, रजनीश, गौरव, बबलू सिंह, भूरा, छोटू, संकुल आदि सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद हरपाल साथी, अनिल अरोड़ा, विकास तिवारी, आदेश सैनी, संदीप गोयल, लव शर्मा, आशु चौधरी, ओमप्रकाश जमदग्नि, डॉ रामपाल, अरविंद गौतम, झबरेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *