हरिद्वार। हेट स्पीच मामले में जेल में बंद वसीम रिजवी ऊर्फ जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी बुधवार को जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सोमवार को जमानत दे दी थी। जिसके बाद आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।
बता दें कि जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी सुप्रीम कोर्ट ने तीन माह की उपचार के लिए सशर्त जमानत दी थी। जमानत अवधि पूरी होने के बाद जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी ने 2 सितम्बर को हरिद्वार कोर्ट मंे आत्मसमर्पण किया था। दो दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली। जिसके बाद आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।
बता दें कि उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन धाम आश्रम में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच देने के मामले में जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया थसा, जिसके चलते उन्हें जेल हुई थी। आज जेल से बाहर आते ही श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, बाबा हठयोगी, पंत्र अधीर कौशिक आदि ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।


