हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में 2 साल की मासूम बेटी को गला रेतकर मौत के घाट उतारने वाले कलियुगी पिता को सिडकुल थाना पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। हालांकि आरोपी को घटना के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी गर्दन धारदार ब्लेड से काट ली थी, जिसके बाद उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। करीब 3 सप्ताह पूर्व आरोपी ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को फेंक दिया था।
बता दें कि 23 अगस्त को सिडकुल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि खारा टीरा इलाके में गन्ने के खेत में बच्ची का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो पता चला कि बच्ची की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बागपत के रहने वाले कुलदीप राठी को पकड़ लिया था, लेकिन पुलिस ने जब उसको पकड़ा तो उसकी हालत भी बेहद गंभीर थी। क्योंकि उसने भी ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली थी। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। पूछताछ में उसने अपनी बच्ची का कत्ल करना स्वीकार कर लिया था।
मंगलवार देर शाम एम्स प्रबंधन ने उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी थी, जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। बुधवार को आरोपी कुलदीप को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।


