हरिद्वार में नेताओं ने शुरू की 2024 रण की तैयारियां शुरू

हरिद्वार। राजनेताओं व राजनैतिक दलों ने 2024 के लोकसभा के रण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके चलते हरिद्वार में नेताओं का आए दिन जमावड़ा व शक्ति प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी के साथ खेमे बंदी भी अभीभ् से शुरू हो गयी है।


हरिद्वार सीट से वर्तमान सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर से हरिद्वार से तीसरी बार लोकसभा पहुंचने की तैयारियों में हैं। वहीं पूर्व सांसद हरीश रावत भी फिर से हरिद्वार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गरजने लगे हैं। कुछ और नेता भी हैं, जो हरिद्वार से लोकसभा में जाने की मंशा पाले हुए हैं। हालांकि उममीद जतायी जा रही है कि हरीश रावत ऐन वक्त पर अपने चुनाव लड़ने का स्थान बदल दें। कारण की अन्य कांग्रेसी नेताओं की निगाहें भी हरिद्वार पर टिकी हुई हैं।


इसी बीच चर्चा है कि हरिद्वार से पांच बार के विधायक मदन कौशिक भी लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरने की मंशा बना रहे हैं। इसका कारण की वर्तमान सरकार में उनको ना तो कोई खास तवज्जो मिल रही है और ना ही उनको सरकार में कोई पद दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी भी उनसे छीन ली गयी है। यूं भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके संबंध जगजाहिर है। साथ ही हरिद्वार जनपद में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी उनसे नाराज हैं। जिस कारण से मदन विरोधी खेमा तैयार किया जा चुका है, जो किसी भी हालत में मदन कौशिक को लोकसभा में पहंुंचते हुए देखना नहीं चाहेगा। वैसे वर्तमान हालातों में पार्टी ने जिस प्रकार से मदन कौशिक को दरकिनार किया हुआ है उसको देखते हुए मदन के लिए दिल्ली अभी दूर की कौढ़ी है। भले ही निशंक फिर से अपनी दावेदारी हरिद्वार सीट से ठोकेंगे, किन्तु विगत दिनों बीमारी के चलते आमजन से उनका दूर होना निशंक के लिए घातक साबित हो सकता है। हालांकि निशंक राजनीति के खिलाड़ी हैं। समय रहते वह अपने समीकरण ठीक कर लेंगे, किन्तु चुनौतियां इस बार काफी होंगी। अब समय बताएगा की चुनावी टिकट का प्रसाद किसकी झोली में गिरिता है और कौन दिल्ली दरबार पहुंचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *