हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत नवनिर्मित सड़क का पथरी क्षेत्र में स्लीपर फैक्ट्री से चिट्टी कोठी तक का आज उद्घाटन किया जाना था। जिसके लिए भाजपाईयों ने उद्घाटन कार्यक्रम के लिए टेंट-तंबू लगावाए। कार्यक्रम की तैयारियां जोरांे पर की गई थीं, किन्तु सड़क का उद्घाटन पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा किए जाने की भनक जैसे ही कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत को लगी तो वह उद्घाटन समय 11 बजे से दो घंटा पूर्व 9 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गयीं और उन्होंने 9 बजे ही नारियल फोड़कर सड़क का उद्घाटन कर दिया।

अनुपमा के नारियल फोड़ने के बाद पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी उद्घाटन करने पहुंचे और उन्होंने स्लीपर फैक्ट्री से चिट्टी कोठी तक तीन सड़कों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 20 हैडपंपों का भी उद्घाटन किया। तीन सड़कों का एक ही दिन में दो बार उद्घाटन होने पर दो बार उद्घाटन के लड्डू मिलने से दौरान ग्रामीण भी खुश नजर आए। इस दौरान पूर्व विधायक स्वमी यतीश्वरानंद के साथ उनके सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे।


