भारी बारिश के चलते देवभूमि उत्तराखंड मेे जहा एक ओर नदिया भारी उफान पर है नदिया भारी उफान पर है, तो वहीं कई जगह भूस्खलन की खबरे भी आ रही है। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे कैसे पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे आ गया और देखते ही देखते सड़क मार्ग भूस्खलन की चपेट मेे आ गया। वायरल विडियो ने क्षेत्रवासियों मेे डर का माहौल पैदा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह बागेश्वर से कपकोट के मध्य हाइवे पर एक पहाड़ी का हिस्सा टूटकर गिर गया। जिसके चलते बागेश्वर कपकोट को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे बन्द हो गया है। गनीमत ये रही कि घटना के वक्त सड़क पर कोई वाहन अथवा आमजन की कोई आवाजाही नहीं थी और कोई भी बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद बंद पड़े हाईवे को खोलने के लिए जे.सी.बी.मशीनों की मदद ली जा रही है । वीडियो शनिवार सवेरे लगभग 6:30 का बताया जा रहा है।


