हरिद्वार। रुड़की कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी को एक युवक ने फोन पर गोली मारने की धमकी दी है। सर्राफ की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। वहीं पुलिस ने अभद्रता के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब, आवास विकास रोड निवासी सर्राफा व्यापारी विनोद वर्मा का रुड़की निवासी मुकुल चौधरी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनातनी है। आरोप है कि बीते गुरुवार रात मुकुल चौधरी अपने दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठा था। इसी दौरान उसने फोन कर सर्राफ विनोद वर्मा को जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद सर्राफ विनोद वर्मा ने मुकुल चौधरी के खिलाफ पुलिस मेे तहरीर दी।
मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तलाश की तो पता चला कि वह अपने एक दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठा है। सूचना पर पुलिस की टीम रेस्टारेंट पहुंची, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि मुकुल चौधरी पुरानी तहसील निवासी अपने दोस्त के घर पर है। पुलिस ने वहां दबिश दी। इसी दौरान मुकुल चौधरी के दोस्त के भाई ने गंगनहर कोतवाली पुलिस के एक दारोगा से अभद्रता कर दी। दोनों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने सर्राफ विनोद वर्मा की तहरीर पर मुकुल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


