हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई एक कबाड़ कारोबारी से लूट कां पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है।
सीसीआर में लूट का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को कबाड कारोबारी मोबिन पुत्र नसीम निवासी बिजनौर ने थाना श्यामपुर में तहरीर देकर चार लुटेरों द्वारा कवाड के बहाने जंगल में बुलाकर उसके साथ लूट की घटना कां अंजाम देने की बात कही थी। लूट के दौरान कारोबारी से 12 हजार रुपये व बाइक लुअ लिए जाने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे। इसके साथ ही कई टीम गठित कर बदमाशो की थी। जिसके बाद चेकिंग के दौरान दोबारा लूट की वारदात को अंजाम देने आ रहे परवेज, सारिक, हर्ष चौधरी व आशुतोष चौहान चारांे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारांे बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि परवेज लूट की वारदात का मास्टरमाइंड है। पैसा कमाने के लिए यह लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। पूर्व में भी मास्टरमाइडं अपहरण के मामले में जेल जा चुका हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे, दो मोटरसाइकिल और 6 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। लूट का खुलासा करने वाली टीम में श्यामपुर थाना अध्यक्ष अनिल चौहान, प्रभारी चौकी लाल डांग विरेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी चौकी चंडीघाट चरण सिंह, मनमोहन सिंह, कृष्ण कुमार, अजय देव, महेन्द सिंह, राजवीर सिंह, अनिल रावत, रमेश सिंह, मोहन सिंह, वसीम एसओजी व वरुण साइबर सेल शामिल थे। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की ओर से टीम को 15 हजार ईनाम की भी घोषणा की गई।