रुड़की के स्पा सेंटरों पर छापेमारी,मचा हड़कंप

खबर सार: रुड़की के स्पा सेंटरों पर छापेमारी, कई अनियमितताएं मिली,6 महिला कर्मचारियों से पूछताछ।

रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने नगर के तीन स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से छह महिला कर्मचारियों को पकड़ा है। पकड़ी गई महिला कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य स्पा सेंटर स्वामियों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में कई स्पा सेंटर चल रहे हैं। पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि स्पा सेंटर पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। जिस पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र में दो स्पा सेंटर और हरिद्वार हाईवे पर संचालित स्पा सेंटर पर छापे मारे. इसके अलावा पुलिस को एक अन्य स्पा सेंटर बंद मिला। तीनों स्पा सेंटर पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने स्पा सेंटर के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने के बाबत जानकारी मांगी तो पता चला कि किसी का ही सत्यापन नहीं कराया गया है। इसके अलावा स्पा सेंटर में आने वाले व्यक्ति की जानकारी के लिए रजिस्टर नहीं बनाया गया था।

साथ ही वहां पर आने वाले व्यक्तियों की आइडी भी जमा नहीं कराई जा रही थी। इसके अलावा थरेपी देने वाले कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं थे। जिसके बाद पुलिस इन स्पा सेंटर में काम करने वाली छह महिला कर्मचारियों को कोतवाली लेकर आई. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि पूछताछ के बाद इनके खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *