योग व आयुर्वेद हम सभी के लिए शिवजी का वरदानः राज्यपाल

आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी कनखल के हीरक जयंती समारोह का आयोजन
हरिद्वार।
आजादी के अमृत महोत्सव के साथ श्री आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के भी अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ। फार्मेसी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी व संतों की गरिमामय उपस्थिति के बीच फार्मेसी का हीरक जयंती समारोह संपन्न हुआ।
शुक्रवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित वेदा ग्रीन पार्क में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान श्री आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी का हीरक जयंती समारोह प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह एवं विस अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी के अलावा, कई अखाड़ों के संत एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन व देश भक्ति के गीतों से हुआ।


इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीज सिंह ने कहाकि शिवजी ने उत्तराखण्ड में योग, आयुर्वेद हम सभी को वरदान के रूप में दिया है। हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि हम इसको पूरे विश्व में पहुंचाएं। आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के भी 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित अमृत महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि आज इस समारोह में शामिल होने पर हमें अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं आयुर्वेद का अहसास हो रहा है। राज्यपाल ने कहा कि आयुर्वेद की असली ताकत का अहसास पूरे देश के लोगों को कोरोना काल में हुआ जब हमारी बूटियों द्वारा इम्युनिटी को बढ़ाने का तरीका लोगों को बताया जा रहा था और उस समय योग विद्या एवं आयुर्वेद जगाया है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद सभी वेदों का निचोड़ है। हम इस विद्या को पूरे विश्व में साझा करें।
विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमति ऋतु खण्डूरी ने कहा कि आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी पिछले 75 वर्ष से लगातार आयुर्वेद के माध्यम से देश की सेवा कर रही है जो बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि अगर आयुर्वेद को हम अपने जीवन में रखेंगे तो कभी बीमार नहीं होंगे।


इस अवसर पर सूरत गिरी बंगला गिरिशानंदाश्रम के एकादश पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने कहा कि भारत के स्वतन्त्र काल में इस संस्था का उदय हुआ था। तभी से सूरतगिरि बंगले के पीढ़ी दर पीढ़ी सम्बन्ध चले आ रहे हैं। साथ ही दीपक कुमार ने एक आदर्श स्थापित किया हुआ हैं कि यहां अमीर और गरीब की सेवा बिना भेद भाव के एक जैसी की जा रही है।
अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्रीमहन्त रवीन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि लल्लू वैद्य का नाम बचपन काल से ही सुनते आ रहे हैं कि आयुर्वेद सेवा में उनका बहुत बड़ा नाम था, वहीं आज उनकी तीसरी पीढ़ी के वैद्य दीपक कुमार का भाव सन्तों के प्रति निःशुल्क रहता है।
अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष कोठारी महन्त दामोदर दास ने कहा कि आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी ने अपने काम क मानवता से जोड़कर आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे आमजन को आयुर्वेद की महत्ता का ज्ञान हो रहा है। महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द गिरि महाराज ने कहा कि आज हम लल्लू वैद्य के रूप में दीपक कुमार को देख रहे हैं। कहा कि जो आयु को बढ़ाने देने वाला वेद है वही आयुर्वेद है।
विदित हो कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं हरिद्वार के कनखल में 1947 में राज वैद्य स्वर्गीय लल्लू जी वैद्य द्वारा स्थापित आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के भी 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। आदर्श आयुर्वेद फार्मेसी के 75 वर्ष पूरे होने पर फार्मेसी का सफल संचालन कर रहे तीसरी पीढ़ी के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार द्वारा प्लेटिनम जयंती समारोह मनाया गया। इस मौके पर डॉ. दीपक कुमार, संजय कुमार, सीए नवीन कुमार, एडवोकेट संदीप कुमार, शाश्वत एवं उत्कर्ष ने राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं अलका, प्रीति, मोनी, विम्पी एवं पिंकी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी का स्वागत किया। आचार्य पद्मप्रसाद सुवेदी ने फार्मेसी के प्रारम्भ काल से लेकर अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिवडेल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत के साथ शहीदों को नमन किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं श्रीमती सुनीता त्रिपाठी, श्रीमति ऋतु सैनिक के रूप में ले. जनरल टीपीएस रावत, शीतल वर्मा योग एवं आयुर्वेद, रामकुमार मिश्रा सामाजिक कल्याण, रामकृष्ण मिशन उत्तम स्वास्थ्य, स्वामी अजरानन्द अन्ध विद्यालय मानवता कल्याण, डॉ. यतीन्द्र नागयान पर्यावरण, पद्म प्रकाश सुवेदी शिक्षा, डॉ. पहल सिंह पारम्परिक चिकित्सा, सुश्री मीनू सिंह सद्भावना को सम्मानित किया गया।
समारोह में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, स्वामी जयेन्द्र मुनि, स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश, स्वामी शरद पुरी, कोठारी जसविन्दर सिंह, डॉ. हरिहरानन्द, स्वामी रविदेव, महन्त दिनेश, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, स्वामी उमाकान्तानन्द, साध्वी त्रिकाल भवन्ता, स्वामी सहदेव मुनी महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, आदेश चौहान विधायक, विधायक श्रीमती ममता राकेश, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा सहित देश-विदेश से आए मेहमान, साधु सन्तों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश मोहन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *