हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात हाईवे पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक में फंसकर ही रह गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 कर्मी युवक को हॉस्पिटल ले गए,लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचते ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 12:45 बजे बाईपास पर स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल के पास रुड़की की ओर से हरिद्वार जा रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बुरी तरह से घायल हो गया और क्षतिग्रस्त बाइक में फंसा रहा। मौके पर पहुंचे 108 कर्मियों ने किसी तरह घायल युवक को निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन इससे पहले घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सोनू निवासी कनखल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है। घटना की जानकारी बहादराबाद थाना पुलिस को दे दी गई है।


