घर से लापता बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश रामपुर से गिरफ्तार किया है। मामला नैनीताल जिले के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि क्षेत्र में 13 साल की बच्ची बुधवार को लापता हो गई थी। जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई। नाबालिक की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एक युवक की शिनाख्त की गई जो बच्ची को अपने साथ ले जा रहा था।
जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को एक घर से बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक किराए में रहता था जो बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले आया था। साथ ही आरोपी ने बच्ची को हवस का शिकार भी बनाया। पुलिस ने आरोपी युवक को रामपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


