धर्मनगरी हरिद्वार में बाइक सवार लुटेरों ने चंद घंटे में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में चैन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी। पहले घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में,जबकि दूसरी कुछ घंटे बाद ज्वालापुर क्षेत्र में घटी। दोनों ही घटनाओं में पीछे बैठे लुटेरे ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। कोतवाली पुलिस वारदात की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में बतौर फिजीशियन के पद पर तैनात भीम दत्त सेमवाल मंगलवार देर शाम एक कार्यक्रम में परिवार के साथ कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक होटल में आए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी मेघा जो कि गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत हैं, अपनी सहेली कंचन के साथ होटल से निकलकर पास में ही स्थित एक मेडिकल स्टोर में दवा लेने गई थीं।
इसी दौरान जब वह स्टोर से बाहर निकलीं तो मुख्य सड़क पर स्थित ऑक्टेव शोरूम के बाहर पीछे से बाइक पर आए युवकों ने उनके गले से करीब डेढ़ तोला की सोने की चेन उड़ा ली। इससे पहले वह कुछ समझ पातीं बाइक चालक फरार हो गए। मेघा की सहेली ने लोगों को रोक बाइक का पीछा भी करने को कहा। लेकिन कोई उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी चाही, लेकिन समय अधिक होने के कारण दुकानें बंद हो चुकी थीं। अब पुलिस ने महिला की तहरीर ले ली है। पुलिस का कहना है कि बुधवार सुबह दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर अपराधियों का पता लगाया जाएगा।

चंद घंटे में दो महिलाओं से लूटी चैन,लुटेरे फरार


