मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र द्वारा सभी राज्यों को जारी हुए दिशा निर्देश के बाद अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी मंगलवार को अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि दिल्ली व केरल में इसका एक एक मरीज मिलने के बाद राज्य स्वास्थ महकमा चौकन्ना हो गया। जिसके बाद सभी जिलों को ऐतिहातन सतर्कता बरतने व मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा करके लौटे व्यक्तियों पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए।
जारी गाइड लाइन के मुताबिक सैंपल भेजे जाएं। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जांच की जाए। केसों की संभावना को देखते हुए टारगेटेड सर्विलांस स्थापित किया जाए। फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। हालांकि अभी तक उत्तराखंड में मंकी पॉक्स का एक भी मरीज सामने नहीं आया है।


