ऋषिकेश टिहरी मार्ग पर नरेंद्रनगर के नजदीक एक डंपर के गहरी खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह पोखरी-पेंदार्स मार्ग पर मणगांव के समीप हुआ। हादसे की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रशासन को दे दी।
मिली सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह नरेंद्रनगर की ओर जा रहा एक डंपर UK 07 CC-0502 जैसे ही पोखरी-पेंदार्स मार्ग पर पड़ने वाले मणगांव पहुंचा, थोड़ा आगे चलते ही गहरी खाई मेे गिर गया। हादसे की सूचना लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। हादसे मेे मारे गए डंपर चालक की पहचान अशोक कुमार (52) निवासी-गाजीपुर (यूपी) के रूप में हुई।