कमेटी के लाखो रुपए लेकर फरार, कमेटी संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कमेटी के नाम लोगों के 80 लाख रुपए हड़पन के मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिडकुल थाना पुलिस ने कुछ लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रोहल्की किशनपुर बहादराबाद निवासी अभिषेक चौहान एवं कुछ अन्य लोगों ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि पिछले काफी समय से वह लोग राम धाम कॉलोनी निवासी सत्य कुमार शर्मा के यहां अपनी थोड़ी-थोड़ी जमा पूंजी से कमेटी डाले हुए थे, जब कमेटी का समय पूरा हो गया, तो उन्होंने पैसे मांगे। आरोप है कि सत्य कुमार शर्मा ने पैसा देने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया कि सत्य कुमार शर्मा ने लोगों का करीब 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली कि सत्य कुमार शर्मा सिडकुल क्षेत्र में ही देखा गया है। जिसके बाद पुलिस टीम ने सलेमपुर तिराहे के पास से आरोपी को धर दबोचा।

थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बीते कई दिनों से इस आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन यह पुलिस के हत्थे नहीं चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सलेमपुर तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *