पुलिस को चकमा दे हिरासत से भागा आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कऱ लिया है। आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी,जहा वह वापिस जेल जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले फिल्मी स्टाइल में पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी सिकंदर को पकड़कर पुलिस ने राहत की सांस ली। आरोपी सिकंदर एक मामले में तीन साल से फरार चल रहा था, जिससे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था, लेकिन जेल ले जाने के दौरान आरोपी सिकंदर फिर से फरार हो गया था।
पुलिस ने बीते मंगलवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी सिकंदर को गिरफ्तार किया था। सिकंदर के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किए थे, क्योंकि सिकंदर पूर्व में की गई चोरी के आरोप में कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो रहा था। जैसे तैसे तीन साल बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा और उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उसे उप कारागार रुड़की ले जा रही थी, तभी आरोपी बीच रास्ते में से मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था, लेकिन आरोपी बीते गुरुवार को फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को लक्सर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *