हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची को धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में साध्वी प्राची को जान से मारने की धमकी दी गई है।
गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साध्वी प्राची ने बताया कि गुरुवार सुबह उनके हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में एक पत्र मिला। पत्र में उनको जान से मारने की धमकी की बात लिखी है। उन्होंने कहाकि साफ तौर से पता नहीं चल पाया है कि पत्र कौन सी भाषा में लिखा, लेकिन जानकारी करने पर पता चला है कि पत्र में सीएम योगी का जिक्र भी किया गया है।
साध्वी प्राची ने बताया कि इस तरह की धमकी उन्हंे पहले भी मिल चुकी हैं, इसलिए प्रशासन से उनकी मांग है कि पत्र की जांच कराई जाए और जिस किसी का भी इस घटना में हाथ है उसे सख्त सजा दी जाए। साध्वी प्राची ने इसके साथ ही सरकार से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग भी की है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले की शिकायत करने की बात कही है।