आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ एनडीए के उम्मीदवार होंगे. दिल्ली में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में जगदीप धनखड़ के नाम पर मुहर लगी। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, भाजपा महासचिव बीएल संतोष और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।
बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘भाजपा और NDA उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है। जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गवर्नर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है।