रूड़की। लिवाइस एक नए स्प्रिंग कैंम्पेन की शुरूआत करने जा रहा है। बाय बेटर, वियर लॉंगर जो परिधानों के उत्पादन एवं उपयोग के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों पर हमारी साझा जिम्मेदारी की बात करता है तथा इसके बारे में जागरुकता बढ़ाता है। बदलावकर्ताओं के प्रेरक समूह जेडेन स्मिथ, जिये बस्टिडा, मेलाटी विजसेन, जियुहटजकेटल, एम्मा चैम्बरलेन और मार्कस रैशफोर्ड एमबीई के साथ यह मल्टी-प्लेटफॉर्म ग्लोबल ऐड कैंम्पेन गुणवत्तापूर्ण कपड़ों के निर्माण के लिए लेवी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। धरती के भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने वाले छह कार्यकर्ताओं का जोश इसके माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
आखिरकार लिवाइस की डेनिम सिर्फ कुछ सीजन तक नहीं बल्कि कई पीढ़ियों तक पहनने के लिए बनाई जाती हैं। इसलिए इस अभियान के माध्यम से हम उपभोक्ताओं को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे सोचसमझ कर अपने कपड़ों का चुनाव करें। बाय बेटर, वियर लॉंगर में स्थायी उत्पादन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लेवी के मौजूदा प्रयास भी शामिल हैं। पर्यावरण के अनुकूल, पानी को बचाने वाली आधुनिक तकनीकों एवं सामग्री जैसे कॉटन हैम्प एवं ऑर्गेनिक कॉटन में निवेश, निर्माण में कम पानी के उपयोग के साथ लिवाइस प्राकृतिक संसाधानों पर दबाव कम करने के लिए प्रयासरत है। लिवाइस की जीन्स बेहतर और लम्बी चलने वाली होती है। यह जहां एक ओर शरीर के लिए लम्बे समय तक आरामदायक रहती है, वहीं भावनात्मक रूप से भी टिकाउ होती है। बाय बेटर, वियर लॉंगर कैंपेन का संचालन दुनिया भर में लिवाइस के सभी प्लेटफॉर्म्स-डिजिटल, सोशल और ब्राडकास्ट पर किया जाएगा। यह अभियान संदेश देगा कि दुनिया भर में कंपनियों और उपभोक्ताओं को सतत भविष्य पर विचार करना चाहिए। अगले कुछ महीनों में हम इन युवाओं की आवाज की कहानियों को साझा करेंगे और उन बदलावकर्ताओं को रोशनी में लाते रहंगे, जिन्होंने हम सभी के लिए आने वाले कल को समावेशी एवं पर्यावरण्ण अनुकूल बनाने का प्रयास किया हो।