बीते कुछ दिनों से खेतों एवं घरों से मोटर चोरी के मामले सामने आ रहे थे। पुलिस के लिए सिरदर्द बने मोटर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इन मामलों के खुलासे के लिए उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस अधिकारियों को टीम गठित कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आदेश दिया था।
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर काशीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बीती 15 जुलाई को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहित पुत्र अतुल कुमार निवासी भीमनगर काशीपुर, लखविंदर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी महतावन थाना बाजपुर, अमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी बज्जरपट्टी थाना काशीपुर, अनुज कश्यप पुत्र नन्हे निवासी गढ़ी इन्द्रजीत थाना काशीपुर, रोहित पुत्र कमल सिंह निवासी केलामोड़ मशरूम फार्म के पास काशीपुर और सुधांशु पुत्र धर्मी निवासी बज्जरपट्टी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गंगाडेरी के सामने से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चोरी की मोटर उन्होंने गुडडू कबाड़ी पुत्र किशोरी लाल निवासी गीता कॉलोनी काशीपुर को बेच दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर गुडडू कबाड़ी से चोरी 05 मोटरें और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी।