हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्ता कर लिया है। नाबालिग लड़की 21 जून से लापता थी। लड़की के पिता ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने सहारनपुर के एक युवक पर अपनी लड़की के अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए लड़की की तलाश में पुलिस की एक टीम लगाई।
तभी से पुलिस की एक टीम लगातार नाबालिग लड़की की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था। इसी बीच शुक्रवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक लड़की को लेकर युवक देहरादून के सुद्धोवाला में रह रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम सुद्धोवाला गई और जिस घर में युवक रह रहा था, वहां पर दबिश दी थी। पुलिस ने नाबालिग लड़की को युवक के पास से बरामद किया। पुलिस ने मौके से ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया। आरोपी युवक नाम राज 23 वर्ष है, जो जोगियानपुर सहारनपुर का रहने वाला है। क
ोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे।