हरिद्वार। विगत अप्रैल माह में भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर हुई डकैती में वांछित दस हजार के इनामी लुटेरे राजा को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के अन्य सदस्यों मोटू और पतलू पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
विगत 24 अप्रैल को भगवानपुर थाने में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने लूट का खुलासा करते हुए बताया था कि 18 अप्रैल की शाम बाइक पर कई युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। युवकों ने मैनेजर के केबिन में घुसकर तमंचा लहराकर नकदी और ग्राहकों के मोबाइल लूट लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। हिरासत में लिए गए युवकों की निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिन्होंने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के घटना में शामिल होने की बात कही थी। जिनमे राजा निवासी सेक्टर ए 5 पॉकेट 14 नरेला दिल्ली, संदीप निवासी मऊ खरी औरैया देह साफिल पट्टी जिला प्रतापगढ़, मोंटू निवासी मेरठ और पतलू निवासी मेरठ के नाम भी शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया।
उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने इनामी बदमाश राजा को बॉर्डर रोड नरेला, दिल्ली से गिरफ्तार किया है। लुटेरे राजा पर अन्य राज्यों में भी लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। गैंग के अन्य सदस्यों में एक-एक लाख के इनामी अपराधी भी शामिल हैं। गैंग के कई बदमाशों पर मेरठ में इनाम घोषित था। इनमें से कुछ बदमाशों ने हरियाणा में सरेंडर किया था।