रोपवे में 70 लोगों के साथ लटके टिहरी विधायक, अटकी सांसें

तकनीकि खामियों के चलते सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा कुछ देर के लिए अचानक रूक गई। इस दौरान रोपवे ट्रॉलियों में करीब 70 लोग हवा में ही लटके रहे। ट्रॉली में सफर कर रहे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा।


इस बीच काफी देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुछ देर फंसे रहने के बाद रोपवे सेवा का संचालन फिर से शुरू हुआ। बता दें हाल ही में सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू की गई है। रोपवे नवरात्र से पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन विभागीय कार्रवाई में देरी के कारण यह शुरू नहीं हो पाया था। 32 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए रोपवे में 16 डिब्बे लगाए गए हैं। एक डिब्बे में छह लोग सफर कर सकते हैं। 523 मीटर लंबे रोपवे से लोग महज पांच से दस मिनट में मंदिर पहुंचते हैं।


टिहरी के कद्दूखाल क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन को रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कद्दूखाल से मंदिर परिसर तक करीब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई है, जिसे चढ़ने में करीब डेढ़ से दो घंटे लग जाता है। परंतु अब रोपवे शुरू होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को डेढ़ किलोमीटर खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी होगी। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो चलने में असमर्थ हैं। कद्दूखाल से सुरकंडा देवी मंदिर परिसर तक करीब 600 मीटर का रोपवे तैयार किया गया है। सुरकंडा रोपवे प्रोजेक्ट में 6 टावर के सहारे 16 ट्रॉलियों का संचालन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *