कार और ट्रक चालकों को तमंचे के बल पर लूटने वाले चार आरोपियों को गदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट की रकम, दो तमंचा, दो कारतूस और एक कार बरामद हुआ है। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के रहने वाले हैं। बता दें कि 8 जुलाई को देर रात में एनएच 74 पर कार सवार और ट्रक चालक को तमंचे के बल पर लूटने का मामला सामने आया था।
मामले में 9 जुलाई को कपिल अनेजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 8 जुलाई की रात वह रुद्रपुर से गदरपुर आ रहा था। तभी एनएच 74 महतोष के पास बदमाशों ने उसकी कार रोक कर तमंचे के बल पर पांच हजार लूट लिए। यही नहीं पीछे से आ रहे ट्रक के ड्राइवर से भी मारपीट कर नकदी लूट ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जांच में पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद टीम ने चार आरोपी जसविंदर सिंह, निवासी तहसील बिलासपुर, सिमरजीत, निवासी बिलासपुर, अरुण सैनी, सिविल लाइन रामपुर और जगजीत सिंह उर्फ जस्सू बिलासपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक कार सहित दस हजार की नगदी बरामद की।