हरिद्वार। थाना जीआरपी ने पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहे सांसी गैंग के 15 हजार के इनामी अपराधी को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी होने पर एसएससी जीआरपी व डीआईजी जीआरपी ने पुलिस टीम को इनाम की घोषणा की है।
आरोपी राजा सांसी उर्फ राजवीर को पकड़े जाने के बाद जानकारी देते हुए एएसपी जीआरपी अरुणा भारती ने बताया गया कि सन 2016 में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में यात्रियों के साथ लूट हुई थी। जिसमें जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी के साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी 6 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी फरारी के कारण उत्तराखंड पुलिस द्वारा अपराधी पर 15000 का इनाम घोषित किया था। जीआरपी पुलिस ने आरोपी राजा सांसी को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार बस अड्डे से धर दबोचा। एएसपी अरुणा भारती ने बताया कि इनामी अपराधी से अन्य घटनाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी।