नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. मोदी सरकार में वह अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मीडिया में चर्चा है कि नकवी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. खबर है कि आज सुबह नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने नकवी की तारीफ की.
बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा का कार्यकाल गुरुवार (7 जुलाई) को खत्म हो रहा है. भाजपा ने हाल ही में हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में उन्हें कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था. तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें कोई नई भूमिका सौंप सकती है. मुख्तार अब्बास नकवी केंद्र की मोदी सरकार में एकमात्र मुस्लिम चेहरा थे. साथ ही नकवी और राजनाथ सिंह, पीएम मोदी की सरकार में केवल दो मंत्री हैं जो अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में भी थे.
भाजपा देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के एक प्रतिनिधि पर विचार कर रही है. खासकर ऐसे समय में जब भाजपा को निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणियों पर एक अभूतपूर्व प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है.
मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. चुनाव 6 अगस्त को होंगे. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हैं. बीजेपी ने ओडिशा की आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.


ब्रेकिंग;मोदी कैबिनेट से मुख्तार अब्बास नकवी का इस्तीफा;बनाए जा सकते है उपराष्ट्रपति
