ऋषिकेश। कपड़े बदलती महिलाओं के छुप छुपकर वीडियो बनाने के मामले मे रायपुर पुलिस ने एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
थाना रायपुर पर शिकायतकर्ता द्वारा तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ मालदेवता घूमने के लिए गये थे। नदी में नहाने के पश्चात जब उसकी बहन एवं परिवार की अन्य महिलाएं कपड़े बदल रही थी तो मौके पर एक व्यक्ति द्वारा उनका पीछा कर चोरी छिपे वीडियो रिकॉर्ड किया गया।
मिली तहरीर के आधार पर रायपुर पुलिस मेे आरोपी रहमान पुत्र इरफान (23 वर्ष) निवासी इंदर रोड, देहरादून को मालदेवता से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।