पुलिस ने दस हजार नशे की गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उधमसिंह नगर एसएसपी टीसी मंजूनाथ के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 हजार नशे की गोलियों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।
काशीपुर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उधमसिंह नगर एसएसपी टीसी मंजूनाथ ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में काशीपुर सीओ वीर सिंह भी कार्रवाई कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात को करीब 10.15 बजे मुरादाबाद रोड पर केवीआर अस्पताल के पास बाइक सवार एक युवक को चेकिंग के लिए रोका गया। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास बड़ी मात्रा में अवैध नशे की गोलियां बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आसिफ निवासी जिला बिजनौर यूपी बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में नशे की गोलियों की तस्करी करने लगा। आरोपी यूपी के बिजनौर से नशे की गोलियां लाकर काशीपुर में बेचता था।