हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के प्रतिष्ठित मिठाई कारोबारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद करोबारी ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आर्य नगर स्थित गोयल स्वीट्स के मालिक प्रणव गोयल ने कोतवाली मेे लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनके फोन पर अज्ञात नम्बर से किसी ने मैसेज कर 20 लाख रुपए की मांग की है। जिसे ना देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उक्त फोन नम्बर के आधार पर आगे की जांच कर रही है।