हरिद्वार। विगत 16 जून से कनखल क्षेत्र से लापता जियापोता निवासी 12 वर्षीय अंकुश आज रविवार को हर की पैड़ी पर घूमता मिला। जिसे हर की पैड़ी पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हर की पैड़ी पुलिस चौकी के उप निरीक्षक भाजराम चौहान ने बताया कि नाबालिक अंकुश हर की पैड़ी पर घूमता मिला,अंकुश से पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने घर का रास्ता भटक गया था। हालांकि इस दौरान वह कहा रहा,किसके पास था व हर की पैड़ी कैसे पहुंचा इसका पता नहीं चल पाया है।