हरिद्वार। हरियाणा का यात्री सतनाम घाट पर से गंगनहर में गिर गया। यात्री नशे में गंगा घाट के किनारे बनी रेलिंग पर चल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गंगा की तेज धारा में बहने लगा। इस दौरान थोड़ी दूर बहकर यात्री ने प्रेम नगर आश्रम की चेन पकड़ ली। सूचना पर पहुंची जल पुलिस के जवान गौरव शर्मा ने यात्री को बचाने के लिए छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवान ने यात्री को लाइफ जैकेट पहनाकर गंगा की तेज धार से सकुशल बाहर निकाला। जिसके बाद से यात्री ने राहत की सांस ली।
बता दें कि इन दिनों गंगा का जल स्तर बढ़ा होने और यात्रियों की लापरवाही के कारण गंगा में डूबने की घटनाएं घटित होती रहती हैं। गंगा घाटों पर चेतवानी बोर्ड लगे होने के बाद भी यात्री उन पर ध्यान नहीं देते और इस प्रकार के हादसों का शिकार हो जाते हैं।