अवैध सप्लाई को ले जाई जा रही 98 पेटी शराब के साथ आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार;एक शराब तस्कर फरार

रायवाला। छोटे हाथी में भरकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया है। जिसको ये शराब की खेप सप्लाई होनी थी वह आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसके घर से भी कई बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शराब तस्करों पर पैनी नजर गड़ाए बैठी रायवाला पुलिस के चिता सिपाही कानि० अमित रावत ने गश्त के दौरान कोतवाली क्षेत्र के खैरी-खुर्द में एक छोटा हाथी वाहन (UK07CB 3032) को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली,जिसमें अंग्रेजी शराब की 98 पेटियां बरामद हुई। जिसे वह श्यामपुर- ऋषिकेश में किसी धनपाल नेगी नाम के व्यक्ति को देने जा रहा था। पूछताछ में अपना नाम प्रवीन कुमार पुत्र सोमनाथ (28 वर्ष) निo ग्राम बिहोली, पो0 बीड़ मथाना, थाना पीपली, जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा हाल निवासी निरंजनपुर मण्डी, पटेलनगर देहरादून बताया। अभियुक्त का आबकारी एक्ट में चालान कर वाहन को सीज कर दिया गया है।

श्यामपुर पुलिस ने मारी रेड

मामले मेे रायवाला पुलिस ने श्यामपुर चौकी इंचार्ज जगत सिंह नेगी से संपर्क किया। जिसके बाद श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी ने टीम के साथ धनपाल के निर्माणाधीन मकान पर छापा मारा,जहा से पुलिस को कई बोतलें अंग्रेजी शराब की मिली। श्यामपुर पुलिस ने धनपाल नेगी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी धरपकड़ मेे पुलिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *