खनन पट्टे के नाम पर कारोबारी से 90 लाख हड़पे, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। लक्सर में खनन पट्टा के नाम पर दिल्ली के कारोबारी से 90 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने दो लोगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं। साथ ही दोनों के खिलाफ कार्रवाई व रुपए वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कारोबारी मुन्ने खां निवासी जाकिर नगर थाना जामिया नगर नई दिल्ली की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि कारोबार के सिलसिले में करीब 4 साल पहले उसकी लक्सर क्षेत्र में स्टोन क्रशर स्वामी अमित भारद्वाज से मुलाकात हुई थी। अमित ने उन्हें खनन के कारोबार में शामिल होने की बात कही। मुन्ने खां के मुताबिक, अमित भारद्वाज ने उन्हें बताया कि उसने इरफान निवासी सुल्तानपुर के साथ मिलकर लक्सर क्षेत्र में रिवर ट्रेनिंग के 7 पट्टे शासन से स्वीकृत कराए हैं, जिसमें से वह कुछ पट्टे उन्हें लीज पर दे देगा। मुन्ने खां के हामी भरने के बाद अमित और इरफान ने अलग-अलग किस्तों में उससे 75 लाख रुपए ले लिए और पट्टों की लीज का एग्रीमेंट उनके नाम कर दिया, लेकिन इसके बाद शासन से कार्य शुरू करने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान शासन से अनुमति दिलाने के नाम पर उन्होंने 15 लाख रुपए और ले लिए। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि 3 पट्टों पर कार्य शुरू कराने की अनुमति मिल गई है। जिसके बाद वह कार्य कराने के लिए लक्सर पहुंचे तो पता चला कि तीनों पट्टे अमित और इरफान ने किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर दे दिए हैं। इसके बाद मुन्ने खां ने भिक्कमपुर चौकी को मामले की शिकायत की तो दोनों ने रुपए वापस करने का वादा किया। लेकिन इसके बाद आरोपियों ने उसके रुपए वापस नहीं किए और बहाने बनाकर उन्हें टालते आ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *