हरिद्वार।उम्र के इस पड़ाव में जहां बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो जाता है, वहीं एक 80 साल की बुजुर्ग महिला का एक ऐसा विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमे वह हर की पैड़ी स्थित एक पुल से गंगा में छलांग लगा रही है। जिसे देख आसपास सभी लोग दंग हो रहे है।
दरअसल इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार पर्यटकों से गुलजार है। जहा दिल्ली,हरियाणा,उत्तर प्रदेश सहित अलग अलग राज्यो से तीर्थ यात्री हर की पैड़ी पहुंच रहे है। भीषण गर्मी के चलते तीर्थ यात्री गंगा मेे स्नान के लिए दिनभर पानी में अटखेलियां करते रहते है। ऐसे में मंगलवार को एक विडियो सामने आया जिसमे एक बुजुर्ग महिला हर की पैड़ी स्थित एक पुल से छलांग लगाकर गंगा में तैराकी करते नजर आ रही है।
विडियो मेे देखी जा रही महिला के बारे मेे बताया जा रहा है कि यह महिला करीब 80 साल की है, जो हरियाणा के जींद की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ हरिद्वार गंगा नहाने आईं थीं। दादी की छलांग और तैराकी देखकर यह तो साफ जाहिर है कि वह एक अच्छी तैराक है। बुजुर्ग महिला को इस तरह पुल से छलांग लगाते और तैरते देख सभी हैरान है।