हरिद्वार। जिले में खनन पर रोक के बावजूद लक्सर क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा था। एसडीएम ने छापेमारी करते हुए आठ वाहनों को सीज किया है। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने बारिश को देखते हुए जनपद में संचालित समस्त आरबीएम चुगान, मिट्टी खुदाई के लिए निर्गत अनुमति पर 30 जून के बाद अग्रिम आदेश तक रोक लगाई दी थी और अवैध खनन करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही थी। खनन पर रोक लगाए जाने के बावजूद लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर लक्सर एसडीएम ने कार्रवाई की। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि वर्तमान में खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। उसके बावजूद भी कुछ जगह पर अवैध खनन होने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके आधार पर उनके द्वारा छापेमारी करते हुए अवैध खनन से लदे आठ ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज किया गया है।

रोक के बाद खनन जारी, 8 वाहन सीज


