विनोद धीमान
हरिद्वार। ओवरलोड और अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनों पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार को प्रवर्तन दल गोवर्धनपुर लक्सर ने भोगपुर क्षेत्र में जोरदार कार्रवाई की। इस दौरान खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई वाहन प्रवर्तन टीम से बचने के लिए इधर-उधर घूमते देखे गए,तो कोई अपने वाहन को सड़क के किनारे साइड में खड़ा कर प्रवर्तन अधिकारी के जाने का इंतजार करता रहा ।
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे परिवहन कर अधिकारी रविंद्र पाल सैनी ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 17 वाहनों के चालान किए गए, जबकि चार ओवरलोड डंपरों समेत पांच वाहनों को सीज कर कोतवाली और भिक्कमपुर चौकी में खड़ा किया गया।
इस दौरान रवींद्र पाल ने कहा, “सार्वजनिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ओवरलोड और अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी वाहन अगर नियमों के विरुद्ध पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।”
इस कार्रवाई में परिवहन आरक्षी अर्जुन सिंह, निपुल सिंह तथा प्रवर्तन चालक सतपाल सिंह की भी सराहनीय भूमिका रही।
प्रवर्तन दल की इस सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने भी विभाग की तत्परता की सराहना की है।