उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 3,998 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 26,980 हो गया। वहीं, आज 19 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 1744 मरीज रिकवर हुए हैं।
उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,38,010 पहुंच चुका है। जबकि प्रदेश में अब तक 1972 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के जनपदों में अल्मोड़ा में 112, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, चंपावत में 72, देहरादून में 1564, हरिद्वार में 666, नैनीताल में 434, पौड़ी में 229, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 74, टिहरी गढ़वाल में 139, उधम सिंह नगर में 523 और उत्तरकाशी में 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 3998 नए संक्रमित, 19 की मौत


